Kids Root For Child | बच्चों को क्या दे। बच्चों के लिए बेस्ट प्रोडक्ट

Kids root of rootpure
Kids root of rootpure

Hello Friends Welcome to This blog Proumesh . we Know about this new blog Kids Root For Child | बच्चों को क्या दे। बच्चों के लिए बेस्ट प्रोडक्ट

Kids Root For Child परिकल्पना (Overview) : ऐसा पूर्वानुमान है कि सन् 2030 तक अवसाद (Depression) एक महामारी का रूप ले सकता है, जिसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है। अवसाद एवं तनाव जैसे मानसिक रोगों से परेशान बच्चों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है जिसका मूल कारण है, पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा (Competition), आगे निकलने का दबाव, स्कूल अथवा घर में डॉट-फटकार, परिवार में आर्थिक संकट, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अनबन अथवा प्रियजनों की मौत। आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव (Tension) में आ जाते हैं जिससे उनमें घातक मानसिक बिमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं।

Kids Root For Child | बच्चों को क्या दे। बच्चों के लिए बेस्ट प्रोडक्ट:-

What is Kids Root For Child:- बच्चों के तमाम मानसिक एवं शारीरिक रोगों को ध्यान में रखते हुए, Rootpure ने गेहूँ और जौ को अंकुरित कराकर उन्हें गर्म हवा में सुखाकर प्राप्त माल्ट में को अन्य पोषक पदार्थों के साथ मिश्रित कर Kids Root तैयार किया है, जो बच्चों के संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में अत्यंत लाभदायक है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स और खनिज का भंडार है जो बच्चों के शारीरिक वृद्धि, स्मरण शक्ति, चुश्ती व स्फूर्ति तथा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में अत्यंत लाभदायक है। यह खिलाड़ियों एवं जिम में एक्सरसाइज करने वाले व्यक्तियों के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है, क्योंकि यह एनर्जी लेवेल, मस्कूलर ग्रोथ एवं रिकवरी में बहुत कारगर है।

Diava Root kya hai
Diava Root kya hai

Kids Root ke fayade ( Kids Root Prevention & Cure):-

  • इसमें व्हीट (गेहूँ) तथा बार्ली (जौ) माल्ट का इस्तेमाल है जिसमें फाइबर बहुत प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट के मेटाबॉलिज्म को ठीक रखता है तथा शरीर में उत्पन्न होने वाले विषैले पदार्थों को निष्प्रभावी कर शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है। यह रक्त को साफ करने, वजन घटाने, पाचन क्रिया को मजबूत करने, हाई ब्लड प्रेशर, थाइरायड एवं हड्डियों को मजबूत करने में अत्यंत लाभदायक है।
  • इसमें सोया मिल्क पाउडर का इस्तेमाल है जो प्रोटीन, फैट, फाइबर एवं ऊर्जा का बहुत अच्छा स्रोत है। इसमें कैल्शियम, मैग्निशियम, पोटैशियम, सोडियम, आयरन, जिंक प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें विभिन्न विटामिन्स, जैसे- फोलेट, थाइमिन, रिवोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन B6, B12, D, E और K बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं। सोया मिल्क हृदय की सुरक्षा, रजोनिवृत्ति के बाद की समस्याओं, ऑस्टियो पोरोसिस, कैंसर, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल कम करने में अत्यंत लाभकर है।
  • इसमें बादाम का इस्तेमाल है जिसे दिमाग के लिए सर्वोत्तम आहार माना जाता है। यह याददाश्त बढ़ाने में अत्यंत लाभदायक है। डोपामाइन एवं एड्रेनालाइन जैसे मस्तिष्क के रसायनों के उत्पादन में मदद कर दिमाग को स्वस्थ बनाता है।
  • इसमें अखरोट का इस्तेमाल है जो दिमाग एवं दिल के लिए अत्यंत लाभप्रद है। इसमें ओमेगा-3 फैटीएसिड होता है जो तंत्रिका तंत्र की कार्य क्षमता में वृद्धि कर स्मरण शक्ति बढ़ाता है। इसके अलावा यह हृदय रोग, कैंसर, वजन घटाने, हडिड्यों में मजबूती, शुक्राणुओं की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा शरीर को शक्तिदायक बनाने में लाभकारी है।
  • इसमें कद्दू के बीज का इस्तेमाल किया गया है जो फाइबर से भरपूर होता है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है तथा कब्ज एवं मोटापे से मुक्ति दिलाता है। इसके अलावा इसमें कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, आयरन, सोडियम एवं फोलेट इत्यादि बहुत प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अत्यंत सहायक हैं। इसके अलावा इसमें मूँगफली और कोको पाउडर का इस्तेमाल है जो बच्चों के संपूर्ण विकास में अत्यंत लाभदायक है।

सामग्री : व्हीट माल्ट, बार्ली माल्ट, सोया मिल्क पाउडर, पंपकीन सीड, मूँगफली, बादाम, अखरोट, कोको पाउडर।

प्रयोग विधि : एक बड़ा चम्मच गुनगुने दूध/पानी के साथ पिएँ

Also Must Watch 

Leave a Reply